केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के कट्टर विरोधी नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो गई है। उन्होंने 19 अगस्त को मुंबई, दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में स्थित बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल के दर्शन से अपनी यात्रा का आगाज किया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल का शुद्धिकरण किया। इसके बाद एक बार फिर भाजपा- शिवसेना में विवाद बढ़ने की संभावना है।
बालासाहेब ठाकरे स्मृति स्थल के केयर टेकर अप्पा पाटील ने पहले स्मृति स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। उसके बाद गोमूत्र से उसका शुद्धिकरण कर फूल चढ़ाए।
राणे के दर्शन के बाद शुद्धिकरण
अप्पा पाटील ने कहा कि बालासाहब स्मृति स्थल को अपवित्र किया गया। उसके बाद इसका शुद्धिकरण किया गया। इसके लिए स्थल पर दुग्धाभिषेक करने के बाद गोमूत्र का छिड़काव किया गया। उसके बाद बालासाहब की पसंद के फूल चढ़ाकर इस स्थल का शुद्धिकरण किया गया।
ये भी पढ़ेंः 9 साल बाद नारायण राणे की पूरी हुई इच्छा!
‘ठाकरे परिवार की आलोचना बर्दाश्त नहीं’
अप्पा पाटील ने कहा कि शिवसेना छोड़ने के बाद नारायण राणे यहां कभी नहीं आए। वे देश के टॉप फाइव मुख्यमंत्रियों में शामिल उद्धव ठाकरे की आलोचना कर रहे थे। हम कट्टर शिवसैनिक हैं और ठाकरे परिवार के प्रति वफादार हैं। हम उनकी आलोचना कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
‘पुलिस ने मुझे रोक दिया’
अप्पा पाटिल ने कहा कि मैं यहां रोज आता हूं। मैं सुबह आ गया था। लेकिन पुलिस ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया। पर मेरे खून ने मुझे चैन से बैठने नहीं दिया। मुझे लगा कि इस स्थल को पवित्र करने की जरूरत है।