उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बस कंडक्टर को महिला से बस का पूरा किराया मांगना भारी पड़ गया। महिला ने पहले तो उसे कई करारे थप्पड़ जड़े। उसके बाद भी उसका जी नहीं भरा तो उसने कंडक्टर की चप्पलों से धुनाई कर दी।
तहजीब वाले शहर में हो गया ऐसा
लखनऊ को तहजीब के लिए जाना जाता है। वहां के लोग काफी सभ्य और विनम्र माने जाते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री बने थे तो वहां उन्होंने बड़े-बडे होर्डिंग लगवाए थे, जिस पर लिखा था, ‘मुस्कराइए, आप लखनऊ में हैं।’ उसी लखनऊ में इस थप्पड़ और चप्पल कांड को देखकर मन दुखी हो जाता है।
लखनऊ में इसबार किराया पूरा मांगने पर कंडक्टर के साथ महिला ने किया थप्पड़ कांड + चप्पल कांड
मामला टेहडी पुलिया का है और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है, पास में ही पुलिस चौकी और पिंक बूथ भी है
महिला के साथ दो पुरूष भी थे मौजूद#thappad_kaand + #chappal_kaand #lucknowviralvideo pic.twitter.com/t8QQkzrQcA— Md. Xuhaib Alam (@Zuhaibalam87) August 21, 2021
ये भी पढ़ेंः इस घाटी के लोग तालिबान को सबक सिखाने के लिए तैयार!
पूरा किराया मांगना पड़ा महंगा
दरअस्ल यह मामला लखनऊ के टेडही पुलिया इलाके का है। बस में सवार महिला से पूरा किराया मांगने पर पहले तो उसने बस कर्मचारी को कई थप्पड़ जड़े, उसके बाद उसने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला के साथ दो पुरुष भी थे। हैरत की बात तो यह है कि वहां ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। इसके साथ ही पास में ही पुलिस चौकी भी है। लेकिन महिला के सामने सब लाचार हो गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पूरा किराया मांगने पर बस कर्मचारी की किस तरह पिटाई कर रही है।