कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ी चेतावनी सामने आई है। इसे जारी किया है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने, जिसमें बच्चों पर संभावित खतरे को लेकर आगाह किया गया है। इसके अनुसार मुख्य बिंदुओं और सुझाव भी बताया गया है।
देश में किशोर वयीनों के टीकाकरण के लिए ड्रग एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एक वैक्सीन को आपात उपयोग की अनुमति दे दी है। इसके दो दिन बाद ही अब चेतावनी भी आ गई है। जिसमें कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए अपर्याप्त संसाधन को लेकर सरकार और प्रशासन को आगाह किया गया है।
ये भी पढ़ें – शिवसेना ने दिया मोदी को मात देने का मंत्र!
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाजस्टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) ने सार्स सीओवी-2 की तीसरी लहर के प्रति चेतावनी दी है। इसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं पर विशेष लक्ष्य केंद्रित करने को कहा गया है..
- तीसरी लहर से निपटने में स्वास्थ्य सुविधा अपर्याप्त
- कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य संसाधन कमजोर
ये हैं सुझाव
- रोगग्रस्त और दिव्यांग बच्चों को टीकाकरण में मिले प्राथमिकता
- घर पर उपचार दिये जाने की प्रक्रिया का स्वरूप निश्चित किया जाए
- पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए
- कोरोनाग्रस्त बच्चों की मानसिक समस्याओं का हो इंतजाम