एक बड़ा निर्णय याहू इंडिया ने लिया है, जिसमें कंपनी भारत में अब अपनी समाचार सेवाएं संचालित नहीं करेगी। इस विषय में कंपनी की ओर से एक सूचना जारी की गई है। हालांकि, इसके कारण याहू इंडिया की अन्य सेवाएं अप्रभावित रहेंगी।
याहू इंडिया ने कहा है कि भारत के नए एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) कानूनों के कारण कंपनी को अपनी समाचार से संबंधित जानकारियों की वेबसाइट को बंद करना पड़ रहा है। इस निर्णय से प्रभावित होनेवाले पोर्टल हैं…
याहू – न्यूज, क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट आदि
ये भी पढ़ें – भाजपा शिवसेना विवाद में शाह की एंट्री! चिंतित शिवसेना ने राउत को दिया ये आदेश
याहू को 2017 में अमेरिकी कंपनी वेरीजोन ने अधिग्रहित कर लिया था। इस कंपनी के एफएक्यू (सामान्यतया पूछे जानेवाले प्रश्न) के सेक्शन में लिखा है कि,
26 अगस्त 2021 से याहू इंडिया अपने कंटेट पब्लिश नहीं करेगी। आपके याहू अकाउंट, मेल और सर्च इंजिन इससे प्रभावित नहीं होंगे। यह सामान्य रूप से कार्य करेंगे। आपके सहयोग और कंटेन्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
क्या है नया एफडीआई कानून?
केंद्र सरकार की अनुमति से भारत में डिजिटल मीडिया कंपनियां मात्र 26 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश स्वीकार सकती हैं। यह कानून अक्तूबर से लागू होगा।