अफगानिस्तान में तालिबानी आतंक के बाद सिख और उनके पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को वापस लाने की ओर भारत सरकार ने तत्परता दर्शायी। इसी क्रम में काबुल से रवाना हुई गुरु ग्रंथ साहिब की वो तीन प्रतियां भारत पहुंची। यहां विमान से निकलते ही उसका पूरी पवित्रता से भव्य स्वागत हआ।
एयर इंडिया के विमान से गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भारत पहुंची थीं। यह सुरूप को काबुल से दुशानबे के रास्ते नई दिल्ली लाया गया है। हवाई जहाज से बाहर लाते ही कॉरिडोर में खड़े केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे अपने सिर पर रखा और सत् नाम श्री वाहे गुरू का उच्चारण करते हुए बाहर आए। इस दौरान मंत्री ने अपने पैरों में चप्पल भी नहीं पहनी थीं।
#FlyAI : Air India is blessed to have this opportunity to fly three Holy saroops of Sri Guru Granth Sahib ji from Dushanbe (from Kabul) to Delhi, which was received at the T3 by the Hon'ble Union Cabinet Minister Hardeep Singh Puri. @PMOIndia @HardeepSPuri @JM_Scindia pic.twitter.com/R9vc2QPqqp
— Air India (@airindiain) August 25, 2021
140 सिखों को तालिबानियों ने लौटाया
अफगानिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार तालिबानियों की तानाशाही जारी है। उन्होंने 140 सिखों को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लौटा दिया है। ये अफगान सिख तीर्थ यात्री इस साल भारत में होनेवाले गुरु तेगबहादुर की 400वीं जयंती समारोह में सम्मिलित होने आ रहे थे। परंतु, तालिबानियों ने लौटा दिया।
#BREAKING: Taliban stops 140 Sikh pilgrims from entering Kabul airport to leave for India. Sikh pilgrims were on way to India for 400th birth anniversary event of Guru Teg Bahadur ji. Sikh community has appealed to Taliban to facilitate departure of the Sikh pilgrims. @PSCINDIAN pic.twitter.com/6okn0Zc2XO
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 26, 2021
Join Our WhatsApp Community