भारत ने कोरोना टीकाकरण का अभियान जिस गति से शुरू किया था, उसका परिणाम सामने आ गया है। वर्तमान परिस्थिति ये है कि अब देश की वयस्क आबादी का आधे से अधिक टीका प्रूफ हो गया है। इसका संबंध कोरोना के संक्रमण की गति से है जो तीसरी लहर के रूप में सिर पर मंडरा रहा है।
टीकाकरण अभियान के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार वयस्क जनसंख्या के आधे से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस संदर्भ में एक ट्वीट साझा किया, जिसमें उन्होंने इस खबर को साझा किया और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें – अवसरवादी भाजपा! अमृत महोत्सव पर भूल गई वीर सावरकर को, बिसर गई क्रांतिकारियों के बलिदान
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के दिए दिशानिर्देशों और प्रोत्साहन का नतीजा है कि आज भारत की 50% वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है।
सभी देशवासियों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए तेज गति से कार्य जारी है। pic.twitter.com/F4yDvdvewH
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 27, 2021
- वयस्क जनसंख्या का 50 प्रतिशत से अधिक को लगा पहला टीका
- स्वास्थ्य कर्मियों में 99 प्रतिशत का हुआ टीकाकरण
- फ्रंट लाइन वर्कर में 100 प्रतिशत का हुआ टीकाकरण
- 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में से 60 प्रतिशत का टीकाकरण
तीसरे चरण का टीकाकरण (18 से 44 वर्ष की आयु)
- 23,18,95,731 लोगों को लगा पहला टीका
- 2,33,74,357 लोगों को लगा दूसरा टीका
गति बढ़ी
- पिछले चरण में 19 दिनों में लगे 10 करोड़ टीके
- पहले चरण में 85 दिनों में लगे थे 10 करोड़ टीके
क्लस्टर नीति के अंतर्गत कार्य
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गेश में 61 करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण हो जाने पर कोविड वॉरियर्स का आभार माना है। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों, कठिन मार्गों और प्रतिकूल वातावरण के कारण जहां पहुंचना दिक्कत भरा था वहां क्लस्टर नीति के अंतर्गत कार्य किया गया है। इसका परिणाम है कि टीकाकरण का कार्य गतिशील हुआ।