मुंबई के उपनगर मानखुर्द स्थित बाल गृह में 18 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई महानगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से 15 बच्चे 27 अगस्त को संक्रमित पाए गए थे। बाकी तीन बच्चे बाद के दिनों में जांच में संक्रमित मिले। इन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
मुंबई के सुधार और बाल गृहों में बढ़ते संक्रमण ने मुंबई महानगरपालिका के साथ ही राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से केरल के बाद महाराष्ट्र में भी संक्रमण बढ़ने से यहां तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है।
25 अगस्त को मिला था एक बच्चा संक्रमित
मानखुर्द के बाल गृह में सबसे पहले 25 अगस्त को एक बच्चे के कोरोना संक्रमित होने का पता चला। उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया था। उसके बाद 27 अगस्त को एंटीजन और आरटी-पीसीआर टेस्ट में बाकी बच्चे संक्रमित पाए गए। इस तरह कुल संक्रमित बच्चों की संख्या 18 हो गई।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के ये त्योहार बन सकते हैं कोरोना के सुपर स्प्रेडर!
हर महीने होता है टेस्ट
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि हर महीने इस तरह की जांच की जा रही है। 26 अगस्त को भी एक निजी अनाथालय और बोर्डिंग स्कूल के 26 बच्चे संक्रमित पाए गए थे। इन बच्चों की उम्र 10 साल से कम है। इसके साथ ही ठाणे जिले के उल्हासनगर स्थित सुधार गृह में भी 14 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।