कोरोना ना हो रिटर्न: फिर आएंगे मार्शल, उन इमारतों में होगी पुलिस

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासन अब कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। यद्यपि महाराष्ट्र में अभी परिस्थितियां नियंत्रण में हैं लेकिन केरल में संक्रमण के बढ़े आंकड़ों का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र और विशेषकर मुंबई में कोविड-19 नियमों के पालन में सख्ती बरती जा सकती है।

173

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मुंबई मनपा आयुक्त ने प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किये हैं, जिनमें मास्क न पहननेवालों पर कड़ी कार्रवाई करना शामिल है। इसके अलावा सील इमारतों को लेकर भी कड़ाई बरतने का निर्देश है।

मास्क पर कड़ी नजर, सील इमारतों पर पहरा… कोरोना प्रबंधन पर कुछ ऐसी होगी प्रशासन की कड़ी कार्रवाई। मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सभी 24 प्रभागों को निर्देश दिये हैं कि वे मास्क न पहननेवालों पर कार्रवाई के लिए आवश्यक मार्शल की नियुक्ति करें और यह सुनिश्चित करें कि लोग मास्क पहनकर ही सार्वजनिक स्थानों पर जाएं। आयुक्त ने इसके लिए एक वर्चुअल बैठक भी की जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों के पालन पर विशेष बल दिया गया।

ये भी पढ़ें – कौन हैं ईडी के निशाने पर आई भावना गवली? क्या अपनों ने ही दे दिया दगा?

प्रोटोकॉल के पालन पर कड़ाई

  • मास्क का उचित तरीके से परिधान – मास्क न पहनना या नाक के नीचे मास्क पहनने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
  • सामाजिक दूरी – सार्वजनिक ठिकानों पर लोग सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखते हैं। इसके लिए भी अब विशेष लक्ष्य केंद्रित किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो फिर कोविड-19 के कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे।
  • साबुन से हाथ धोना – सभी के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने को कहा जाएगा। इसके लिए विशेष जागरूकता मुहिम भी चलाई जाएगी।
  • तो इमारत में तैनात होगी पुलिस – जिन इमारतों में पांच या उससे अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, वहां के लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी। इसके साथ इमारत में काम करनेवालों लोगों के लिए भी प्रवेश प्रतिबंधित होगा। इन इमारतों पर मनपा प्रशासन का पूरा लक्ष्य रहेगा और वहां एक इमारत में एक पुलिस कर्मी तैनात किया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.