मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच की गुत्थी जितनी उलझी लग रही है उससे ज्यादा उलझ गया है उसके पीछे चल रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर। राजनीतिक तोपें अपनी भाषा में गरज रही हैं तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंगना अलग ही राग में खनक रही हैं। जिसके कारण स्थिति अब टकराव की बन गई है। कंगना मुंबई आने का दृढ़निश्चय करके बैठी हैं तो राजनीति की रणरागिनीयों की तरफ से कंगना को खनकाने की धमकी मिली है।
सुशांत सिंह राजपूत मामला उनके परिवार और रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी के बीच नित नए रंग ले रहा है। पैसे के लेनदेन मे गड़बड़ी से लेकर नशा परोसने का आरोप लग रहा है। हालांकि इस आरोप पर थोड़ा बल तब मिला जब रिया और उनके भाई के चैट में ड्रग पैडलर से बातचीत के रिकॉर्ड मिले। इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में लगी हुई है। इस बीच मुंबई पुलिस की जांच को लेकर लीपापोती का आरोप लगानेवालों और राज्य सरकार के बीच भी ठन गई है। सरकार में प्रमुख दल शिवसेना के नेता संजय राऊत ने अभिनेत्री कंगना रनौत को जमकर सुनाया है। कंगना ने भी मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर गंभीर आरोप किये थे जिसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर निजी धमकियों तक आ गया है। ताजा घटना में शिवसेना की ओर से कंगना रनौत को मुंबई प्रवेश न करने की धमकी दी गई है। जबकि कंगना 9 सितंबर को मुंबई आने पर अटल हैं। उन्होंने भी जवाब दिया है कि 9 तारीख को मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक ले। कंगना के इस तेवर से राजनीति का गर्म होना स्वाभाविक भी है। शिवसेना नेता संजय राऊत के बाद अब पार्टी के एक विधायक प्रताप सरनाईक ने भी कंगना को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना की रणरागिनियां कंगना का मुंह तोड़े बगैर नहीं शांत बैठेंगी।
मनसे भी कूदी मैदान में
मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से किये जाने पर शिवसेना जहां कंगना रनौत से भिड़ी हुई है। वहीं मनसे भी अब इस मुद्दे को लेकर कूद पड़ी है। मनसे ने कंगना रनौत को मुंबई को बदनाम न करने की चेतावनी दी है। कंगना रनौत ने बॉलीवुड में ड्रग माफिया की सक्रियता और सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस को भी खरीखोटी सुनाती रही हैं। मुंबई पुलिस के खिलाफ ताजा आरोप लगाते हुए कंगना ने कहा है कि बॉलीवुड में सक्रिय ड्रग माफिया के खिलाफ बोलने के कारण उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।