न बॉलिंग, न बैटिंग सीएसके का दूसरा खिलाड़ी आउट

239

मुंबई। आईपीएल के मैच अभी शुरू होने बाकी हैं। लेकिन उसके पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को झटके लगने शुरू हो गए हैं। टीम के दूसरे बड़े खिलाड़ी ने निजी कारणों से अपने आपको आईपीएल से बाहर कर लिया है।
आईपीएल की शुरुआत में बहुत कम समय बचा है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े झटके लगने बंद नहीं हो रहे हैं। अब टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सत्र से हटने का फैसला किया है। हरभजन ने आज ही टीम को अपने इस फैसले की जानकारी दी है और निजी कारणों का आईपीएल से हटने का कारण बताया है।
पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें तेज थीं कि हरभजन सिंह इस आईपीएल का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। लेकिन इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई थी, लेकिन आज यह साफ हो गया है कि सीएसके की टीम का यह स्टार खिलाड़ी इस बार आईपीएल में नज़र नहीं आएगा। सीएसके के दो खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इनके खेलने को लेकर संशय है जबकि इसके बाद सुरेश रैना भी निजी कारणों से आईपीएल से हट गए।
शानदार खिलाड़ी छूटे
सुरेश रैना और हरभजन सिंह के रूप में सीएसके ने दो अच्छे खिलाड़ियों को खो दिया है। प्रदर्शन की बात करें तो पिछले सत्र में भज्जी ने चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी कि थी और 16 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भज्जी तीसरे नंबर पर हैं। लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170, अमित मिश्रा ने 157 और भज्जी ने 150 विकेट लिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.