सर्वोच्च न्यायालय ने छात्रों की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग की गई थी। इसके बाद अब परीक्षा अपनी पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होगी। नीट की परीक्षा 12 सितंबर को होनी है।
बता दें कि, सीबीएसई परीक्षा में कम्पार्टमेन्ट लानेवाले जिन छात्रों ने बढ़ोत्तरी के लिए आवेदन किया हुआ है उन छात्रों की मांग की थी कि, नीट की परीक्षा की तारीखें बदली जाएं। इसके पीछे छात्रों का तर्क था कि जिस दिन नीट की परीक्षा होनी है उसी दिन सीबीएसई की परीक्षा भी है।
इस याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश खानविलकर ने कहा कि, छात्र अपनी बातों को एनटीए (सक्षम प्राधिकरण) के सामने रखें। न्यायालय का उपयोग प्राधिकरणों पर दबाव बनाने के लिए न किया जाए। 16 लाख छात्रों और सरकार की तैयारियों की अनदेखी नहीं की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community