कोवि़ड-19 से मुकाबले में भारत विश्व के शीर्ष देशों से भी आगे निकल गया है। रोगों के टीके के लिए दूसरे देशों की कृपा पर निर्भर रहनेवाला भारत कोरोना के टीके में आत्मनिर्भर बन गया है। जबकि, टीकाकरण में तो विश्व में भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इस कार्य में भारत ने अमेरिका, जापान कई अग्रणी देशों को पीछे छोड़ दिया है।
भारत में सोमवार को एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में इस ऊंचाई को भारत ने पहली बार नहीं प्राप्त किया है बल्कि, पिछले 11 दिनों में तीसरी बार इस शीर्ष आंकड़े को छुआ है। भारत सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान ने जिस 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य एक दिन में प्राप्त किया है, उसे प्राप्त करने में जापान को 8 दिन, अमेरिका को 11 दिन, रशिया को 23 दिन का समय लगा है।
ये भी पढ़ें – “किसान महापंचायत में मिया खलीफा को देखने आए थे लोग, लेकिन….” भाजपा का पलटवार
भारतात सुरू असलेल्या जगातील सर्वात मोठ्या लसीकरण मोहिमेने एकाच दिवसात एक कोटी लोकांचे विक्रमी लसीकरण करत अनेक देशांना मागे टाकले आहे. आतापर्यंत ६० कोटींपेक्षा अधिक भारतीयांनी लसींचे डोस घेतले आहेत. लसीकरणाच्या या वेगासह भारत सर्वाधिक नागरिकांचे लसीकरण करणारा पहिला देश ठरला आहे. pic.twitter.com/u96EKi30zJ
— Chandrakant Patil (@ChDadaPatil) September 6, 2021
इसके अलावा विश्व में 60 करोड़ लोगों का टीकाकरण करनेवाला भारत पहला देश है। भारत के पास कोरोना से लड़ने के लिए अपना टीका है, हल्के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अपनी दवाई भी आ रही है।
#COVID19Vaccination Update – Day 234
India administers more than 1 cr. doses today, thrice in the last 11 days
India’s cumulative #COVID19 vaccination coverage crosses 69.68 cr.
Read: https://t.co/TRINzrLF3m #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/DeFoSUaNmA
— PIB India (@PIB_India) September 6, 2021
भारत का कुल टीकाकरण इसके साथ ही 69.68 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके अलावा भारत में अगस्त महीने में 146 करोड़ आधार आधारित ऑथंटिकेशन हुए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
Join Our WhatsApp Community