महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने इन मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फिलहाल सोमैया ने कथित रुप से भ्रष्टाचार में लिप्त 12 मंत्रियों की सूची बनाई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकार का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के 9 सितंबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने की जानकारी मिली है।
बनेगी नई रणनीति
शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उनके सरकारी आवास वर्षा पर बैठक करेंगे। बैठक में सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। इस चर्चा के दौरान ईडी की कार्रवाई से निपटने के लिए रणनीति भी तय की जा सकती है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न घटनाक्रमों, राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाने वाले 12 विधायकों के लंबित जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में कुछ स्थानीय मसलों पर भी चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः मिसेस मुंडे इन ट्रबल? बीड पुलिस ने अब ऐसे कसा शिकंजा
महानगरपालिका चुनाव पर भी चर्चा
राज्य में कोरोना की तीसरी लहर अब दहलीज पर है। राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में मुंबई समेत प्रदेश की अन्य महानगरपालिका चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है।