भारत और नेपाल के बीच संबंधों का पौराणिक इतिहास है। इस रिश्ते में चीन ने चालबाजी से खटास घोलने की कोशिश की लेकिन ये दूरगामी परिणाम नहीं छोड़ पाया। चीन की चालबाजी नेपाल कुछ-कुछ समझने लगा था कि, चीनी वायरस ने उसे बुरी तरह जकड़ लिया है। इस बीच भारत अपनी शांति और सौहार्द पर स्थिर रहा। भारत ने दोनों देशों के संबंधों के अंतर्गत नेपाली जनता के लिए वेंटिेलेटरों की मदद की जिससे नेपाली नागरिक अपनी उम्र में नई जिंदगी जोड़ सकें।
विश्व, चीन के वुहान से निकले कोविड-19 वायरस से त्रस्त है। सवा मीलियन से ज्यादा की जनसंख्या अकाल मृत्यु का शिकार हो गई है। भारत सबसे अधिक प्रभावित देशों में दूसरे क्रमांक पर है। लेकिन वो इसके बावजूद दुनिया का मददगार बना रहा है।
US President Trump thanks India, Indians and PM Modi for allowing the export of hydroxychloroquine, says the help will not be forgottenhttps://t.co/2ybd02ssU2
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 9, 2020
अमेरिका समेत विश्व को हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की खुराक मुहैया कराने में भारत ने बड़े जिम्मेदार की भूमिका निभाई। ऐसे में भी चीन अपनी चालबाजियों से भारत समेत विश्व समुदाय को डसता रहा। भारत के विरुद्ध उसने नेपाल को भड़काया। आरोप है कि नेपाल में तैनात चीनी राजदूत ने वहां के पीएम को इसके लिए पहुत उकसाया।
#Breaking: To strengthen relationship between Nepal and China, 68 year old nepali PM KP Sharma Oli all set to marry 50 year old Chinese Ambassador to Nepal Hou Yanqi next month. pic.twitter.com/Z4ruFQrfGS
— The UnPaid Times (@UnPaidTimes) July 6, 2020
लेकिन, इन सबके बावजूद भारत इस विचार पर बना रहा कि, नेपाल से उसका रोटी और बेटी का संबंध है। इस बीच चीन ने नेपाल को भी नहीं छोड़ा। उसने विस्तारवादी नीति के अंतर्गत नेपाल के कई गांवों को हड़प लिया और नेपाली नागरिकों को वहां से भगा दिया। इसके बाद नेपाल ने भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की पहली की।
Nepal: Three MPs of opposition Nepali Congress file a petition at Secretariat of House of Representatives demanding steps to take back 'lands encroached by China, through dialogue'. pic.twitter.com/Igmyp1nJkF
— ANI (@ANI) June 25, 2020
इस रिश्तें में प्रगाढ़ता के चिन्ह फिर दिखने लगे है। भारत ने कोरोना से जूझ रहे नेपाल की बड़ी मदद की है। भारत ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में मदद के लिये नेपाल सरकार को 28 आईसीयू वेंटिलेटर दिए हैं। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से यह जानकारी साझा की गई।
Ambassador Vinay M. Kwatra, on behalf of Govt of India, handed over 28 ICU ventilators to Nepal’s Minister for Health and Population H.E. Mr. Bhanubhakta Dhakal on 8 Nov. It is part of ongoing COVID-related assistance to Nepal. #IndiaNepalFriendship @MEAIndia @PMOIndia @dhbhanu pic.twitter.com/qPWMEDBsoa
— IndiaInNepal (@IndiaInNepal) November 8, 2020
Join Our WhatsApp Communityभारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा, ‘भारत की सरकार ने नेपाल सरकार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के तहत 28 आईसीयू वेंटिलेटर दिए हैं।’ बयान में कहा गया कि भारत के राजदूत विनय एम .क्वात्रा ने नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री भानुभक्त ढाकल को वेंटिलेटर सौंपे।