दिल्ली एनसीआर में रात से ही तेज बारिश हो रही है, इससे घर, सड़क और रनवे सब लबालब हैं। कई स्थानों से आवाजाही बंद हो गई है। अंडरपास में दस फीट से अधिक पानी इकट्ठा है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो एलर्ट जारी किया है।
रात से बरस रहे पानी से दिल्ली पानी-पानी हो गई है। एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछली रात से हो रही बारिश के कारण इंदिया गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 में जल जमाव हो गया है। इसके अलावा कई अंडरपास पानी भरने के कारण बंद कर दिये गए हैं। ऐसा लोगों की सुरक्षा के कारण किया गया है।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास इतनी संपत्ति…जानें सोना और जमा राशि
Delhi: Waterlogging at Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) after national capital received heavy rain
As per India Meteorological Department (IMD), Delhi will witness 'generally cloudy sky, heavy rain/thundershowers, very heavy rain at isolated places towards night' pic.twitter.com/q36727krfB
— ANI (@ANI) September 11, 2021
बारिश और जलजमाव के कारण द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास दीवार गिरने की घटना हुई है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, रिंग रोड पर डब्लूएचओ के पास पानी इकट्ठा है। उस मार्ग से जाने से बचें।
Traffic alert
पुल प्रह्लादपुर अंडरपास पर जलभराव होने के कारण, बदरपुर से MB रोड जाने वाले यातायात को आश्रम से डाइवर्ट किया गया है।— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 11, 2021
46 वर्षों का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में बारिश का इस साल रिकार्ड टूटा है। इस वर्ष 1110.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि वर्ष 1975 में 1150 मिलीमीटर, 2003 में 1050 मिलीमीटर, 2010 में 1035.5 मिलीमीटर पानी बरसा था। एनसीआर में लगभग 46 वर्षों बाद बारिश का रिकॉर्ड टूटा है।
#Delhi witnessed wettest monsoon in last 46 years. In 1975 #monsoon #rain over #Delhi was 1150 mm, followed by 2003 when it was 1050 mm. In 2010 it was 1035.5mm. Until September 11 this year Delhi has received 1110.5 mm rain. #DelhiRains @SkymetWeather @JATINSKYMET
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) September 11, 2021
चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए चेतावनी भी जारी की है। जिसमें क्षेत्र में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी शामिल है। यहां बारिश के लिए यलो एलर्ट है।
Join Our WhatsApp Community11/09/2021: 12:10 IST; Thunderstorm with heavy to very heavy intensity rain would occur over and adjoining areas of few places of Delhi( Akshardham, Shahadra, Preet Vihar), NCR (Noida, Greater Noida, Ghaziabad, Loni Dehat, Hindon AF, Indirapuram, Chapraula )
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 11, 2021