कोरोना काल में हजारों बच्चे अनाथ हो गए हैं। उनके लिए देश के न्यायालय के साथ ही केंद्र सरकार भी चिंतित है। इसलिए केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों को प्रति माह दो हजार रुपए मदद राशि देने का निर्णय लिया था, लेकिन अब सरकार उसे बढ़ाकर 4 हजार करने की योजना बना रही है। अगले कुछ सप्ताह में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है।
केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि यह प्रस्ताव महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने तैयार किया है।सरकार ने मई महीने में कोरोना के कारण माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों को पीएम -केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत मदद देने का निर्णय लिया था।
अब तक प्राप्त हुए 3,250 आवेदन
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक ऐसे कुल 3 हजार 250 आवेदन मिले हैं। इनमें से संबंधित जिलाधिकारियों ने 667 आवेदनों को मंजूर कर लिया है। ये आवेदन 467 जिलों से प्राप्त हुए हैं। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया था कि वे जिलाधिकारियों को उन बच्चों की पहचान करने का निर्देश दें, जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना के कारण सुसाइड पर केंद्र को सर्वोच्च निर्देश!
वेब पोर्टल की शुरुआत
इसके साथ ही ऐसे बच्चों की पहचान करने के लिए एक वेब पोर्टल शुरू किए जाने की भी जानकारी दी गई थी। साथ ही मंत्रालय में इसके लिए एक हेल्प डेस्क की भी स्थापाना की गई है।