दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में हथियार और विस्फोटक कैसे भारत पहुंचे इसकी जानकारी भी मिली है। यह आयुध देश में त्यौहारों के बीच आतंकी हमले करने के लिए लाए गए थे। इस बीच न्यायालय ने आरोपियों को चौदह दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जिससे इनसे पूछताछ का अधिक समय पुलिस को मिल गया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास मिले हथियार और विस्फोटक 9 अगस्त 2021 को अमृतसर में ड्रोन से ड्रॉप किये गए आयुध जैसे ही हैं। यह पाकिस्तान की ओर से आए थे। पंजाब पुलिस ने इस प्रकरण में टिफिन बम, ग्रेनेड और 100 पिस्तौल की गोलियां बरामद की थी। इसकी जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंप दी गई थी।
ये भी पढ़ें – 26/11 से भी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे ये आतंकी! ऐसी थी इनकी साजिश
गुप्तचर संस्थाओं ने दी थी जानकारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को केंद्रीय गुप्तचर संस्थाओं ने इनपुट दिया था। जिस पर कार्य करते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच दल बनाया। इस दल को जांच में पता चला कि इसका दायरा कई राज्यों तक फैला हुआ है। इसी के आधार पर अलग-अलग राज्यों में छापा मारा गया। जिसमें 6 आतंकी गिरफ्तार किये गए हैं। इसमें 2 पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकी भी है।