मुंबई के सात विभागों में वाटर पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पानी सप्लाई बंद रहेगा। इस कारण इन विभागों में पानी की किल्लत का सामना पड़ेगा। इसके साथ ही 12 नवंबर को भी कम दाब से पानी आ सकता है। यह जानकारी देते हुए बीएमसी ने इन विभागों के रहिवासियों से अपील की है, वे एहतियात के तौर पर पानी जमा कर रखें तथा कम से कम पानी का उपयोग कम करें। बीएमसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन नगर जंक्शन के पास जल रिसाव को बंद करने के लिए 1800 मिली मीटर व्यास की पाइप लाइन की मरम्मत का काम चलने के कारण इन विभागों में पानी सप्लाई बंद रहेगा।
इन सात विभागों में 11 नवंबर को पानी आपूर्ति बंद
एम पूर्वः ट्रांबे सी.जी. गिडवाणी मार्ग, रामकृष्ण चेंबूरकर मार्ग, सह्याद्रि नगर, कस्तुरबा नगर, अजीज बाग, अयोध्या नगर, म्हाडा कॉलोनी, भारत नगर, आणिक गांव, विष्णु नगर, प्रयाग नगर और गवाण पाड़ा
एम पश्चिमः साई बाबा नगर, शेल कॉलोनी, सिध्दार्थ कॉलोनी, पोस्टल कॉलोनी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, आरसीएफ, बीपीटी, टाटा पावर, रामकृष्ण चेंबूरकर मार्ग, मारवाली चर्च, आंबापाड़ा, माहूल गांव, म्हैसकर कॉलोनी, वाशी गांव, माहूल पीएपी, मुकुंद नगर एसआरए, लक्ष्मी नगर, कलेक्टर कॉलोनी, सिंधी सोसाइटी, चेंबूर कैम्प,चेंबूर नाका, सुमन नगर, सायन-ट्रांबे मार्ग के क्षेत्र
एफ दक्षिणः परेल गांव, शिवडी पश्चिम और पूर्व, हॉस्पिटल जोन, काले वाडी
एफ उत्तरः कोकरी आगार, ऍन्टोपहील, वडाला, गेट क्र. 4, कोरबा मीठागर, बीपीटी
बी विभागः डोंगरी ए जोन, वाडी बंदर, सेंन्ट्रल रेल्वे जोन, बीपीटी झोन
ई विभागः डॉकयार्ड जोन, हाथीबाग व हुसैन पटेल मार्ग और माऊंट रोड जोन, जे.जे. हॉस्पिटल
ए विभागः नेवल डॉक आऊटलेट जोन, सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल
Join Our WhatsApp Community