361 वर्षों बाद फिर इतिहास दोहराया जा रहा है। 10 नवंबर को ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खाँ का वध किया था। वह इतिहास एक बार दोहराया जा रहा है बस उसका तरीका कुछ अलग है। जिस माटी में छत्रपति ने आक्रांता का वध किया था उसी धरती पर सरकार ने देश के दुश्मन नंबर वन आतंकी दाऊद इब्राहिम की छह संपत्तियों को नीलाम करके आर्थिक रूप से उसकी अँतड़ी फाड़ दी है।
पाकिस्तान की आस्तीनों में छिपे सांप पर भारतीय सरकार ने नकेल कस दी है। वो भले ही पाकिस्तान की बिल में छिपकर बचने की कोशिश करे लेकिन भारत में उसकी संपत्ति और परिवार के अपराधों पर एक-एक कर कार्रवाई जारी है। 10 नवंबर 1659 को छ्त्रपति शिवाजी महाराज ने प्रतापगढ़ पर आक्रांता अफजल खाँ की अँतड़ीयों को फाड़कर उसका वध कर दिया। उसी प्रकार भारत सरकार ने देश के दुश्मन दाऊद इब्राहिम कासकर की महाराष्ट्र के खेड स्थित पुश्तैनी संपत्ति को नीलाम कर दिया। यह संपत्ति मुंबाके गांव में स्थित हैं। इसमें कुछ जमीन, खंडहर हुआ घर शामिल है।
ये भी पढ़ें – आईपीएल में फेल, पॉलिटिक्स में पास
सफेमा के अंतर्गत कार्रवाई
दाऊद इब्राहिम की 6 संपत्ति से कुल 22 लाख 79 हजार 600 रुपए सरकारी तिजोरी को मिले। यह कार्रवाई स्मगलर्स एंड एंक्सचेंज मेन्यूपलेटर्स ( फोरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट (सफेमा) के अंतर्गत हुई है। पहले 13 संपत्तियों की नीलामी की तैयारी की थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह हो नहीं पाया। दाऊद की 6 संपत्तियों के अलावा मुंबई में इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची को दो फ्लैट भी नीलाम किये गए।
Six properties of fugitive gangster Dawood Ibrahim were sold in an auction held on Tuesday. | @journovidya#DawoodIbrahim #Mumbaihttps://t.co/fCm9q4bYYB
— IndiaToday (@IndiaToday) November 10, 2020
हवेली तो हवा हो गई
दाऊद की हवेली कीमतों के मामले में हवा-हवाई साबित हुई। यह हवेली खँडहर हो चुकी थी। जो महज 11 लाख 2 हजार रुपयों में बिक गई। इन संपत्तियों को दिल्ली के दो अधिवक्ताओं ने खरीदा है।
ये भी पढ़ें – गो कबूतर गो…
अधिवक्ता आए आगे
दाऊद की 6 संपत्तियों के खरीददार के रूप में 2 अधिवक्ता सामने आए हैं। जिसमें एडवोकेट अजय श्रीवास्तव और एडवोकेट भूपेंद्र भारद्वाज शामिल हैं। जिसमें से एडवोकेट अजय श्रीवास्तव को दो संपत्ति और भूपेंद्र कुमार को 4 संपत्ति मिली है।
मिर्ची लगी तो…
दाऊद इब्राहिम के गुर्गे इकबाल मिर्ची की भी दो संपत्तियां मुंबई में नीलाम हो रही हैं। ये दोनों सपत्तियां जुहू तारा रोड पर स्थित फ्लैट हैं जिसकी कीमत करोड़ो रुपए में है। जानकारों के अनुसार इकबाल मिर्ची की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन का मामला पिछले वर्ष दर्ज किया था।
Join Our WhatsApp Community