देश में 11 राज्यों समेत 58 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव हुए थे। इसके अलावा बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इन सभी चुनावों परिणामों में बीजेपी का कमाल का नजर आया है।
उप-चुनाव वाले प्रदेश एमपी, गुजरात, कर्नाटक और यूपी में बीजेपी की धमक देखने को मिली। एमपी में अपेक्षित परिणामों ने शिवराज को कार्यकाल का वरदान दे दिया है तो गुजरात में भी बीजेपी का पुराना रंग लौटने के दृश्य नजर आए। इसी प्रकार कर्नाटक में दोनों सीटों पर कमल खिला है। जबकि यूपी में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कुल 58 सीटों में से बीजेपी ने 40 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इस उप-चुनाव में कांग्रेस, एसपी, बीसएपी को नुकसान उठाना पड़ा है।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश…
मध्य प्रदेश में उप-चुनाव परिणामों से बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां जीत के साथ ही सरकार आत्मनिर्भर हो गई है जबकि, कांग्रेस के हाथ जो भी आया उससे विपक्ष में बैठने के अलावा उसके पास कोई पर्याय नहीं है।
प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उप-चुनावों के नतीजों से बीजेपी उत्साहित है। यहां सत्तारूढ़ भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल कर लिया है। जिसके साथ ही ‘मामा’ और ‘महाराज’ की सरकार का अब कार्यकाल पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। जबकि कमलनाथ को मजबूत विपक्ष के रूप में जगह मिली है।
I am a worker of Bharatiya Janata Party. I am thankful to the people of the State for giving a clear mandate in favour of the party. Results have proven that Kamal Nath and Digvijaya Singh are the traitors: BJP leader Jyotiraditya Scindia#MadhyaPradeshBypolls pic.twitter.com/LLXSghWpYU
— ANI (@ANI) November 10, 2020
झारखंड में सत्ताधारी काबिज
झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो तथा दुमका, दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है।
ये भी पढ़ें – बिहार में नहीं बजी ‘तुतारी’
हाथ साफ
गुजरात में 8 सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप कर लिया है। यहां कांग्रेस का हाथ साफ हो गया है। गुजरात की 8 सीटों पर क्लीन स्वीप के बाद बीजेपी में जश्न का वातावरण है। सबसे कम अंतर से मोरबी उप-चुनाव पर जीत दर्ज की है। यहां जीत का अंतर 4,649 रहा है। ये सीटें कांग्रेस के विधायकों के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई थी। इसमें से 5 ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया। इस उप-चुनाव में इन सभी ने जीत दर्ज की है।
વિધાનસભા પેટા ચૂંટણીમાં ભાજપા ને ભવ્ય વિજય અપાવવા બદલ સમગ્ર ગુજરાતની જનતાનો હ્રદયપૂર્વક આભાર અને સૌ કાર્યકર્તાઓને અભિનંદન.#BJPSweepsGujarat pic.twitter.com/yW9QCxLmD2
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 10, 2020
नहीं रहा हाथ में रस
यूपी में सात सीटों में बीजेपी ने 6 सीटों पर विजय प्राप्त करके प्रदेश में अपना दम बरकरार रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। यहां पर लाख सियासी तिकड़मों के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन नहीं सुधरा और करीब सभी उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई। जबकि 1 सीट पर समाजवादी पार्टी को विजय प्राप्त हुई है।
प्रदेश के साथ-साथ देश के भीतर हुए चुनावों के यह सुखद परिणाम आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के लोक कल्याण, गरीब कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा, वैश्विक मंच पर भारत को प्रदान की जा रही प्रतिष्ठा व प्रधानमंत्री जी द्वारा जनहित में किए गए कार्यक्रमों के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2020
उल्टा पड़ा दांव
- हरियाणा की बरोदा विधानसभा
- सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को हरा दिया है।
- कर्नाटक में येदुरप्पा का जादू चल गया है। यहां की 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है।
- तेलंगाना की डुब्बक सीट पर भाजपा के रघुनंदन राव ने जीत दर्ज की है।
#KarnatakaBypollResults: #BJP wins both the assembly seats. In RR Nagara assembly seat, BJP candidate Munirathna wins by a margin of 57936 votes defeating Congress candidate H Kusuma. In Sira assembly seat, BJP candidate Rajesh Gowda defeats Congress' Jayachandra by 12949 votes pic.twitter.com/cjVgqYwafd
— DD News (@DDNewslive) November 10, 2020
Thank you, Karnataka for your continuous support to BJP.
I congratulate CM @BSYBJP ji, Shri @nalinkateel & karyakartas of @BJP4Karnataka unit on this fantastic victory!
BJP under the guidance of PM @narendramodi will leave no stone unturned towards the development of the state.
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
Join Our WhatsApp Community