मीरा भायंदर महानगर पालिका के अधिकारी की कार पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग बोरीवली में पश्चिम दुर्तगति मार्ग पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पास हुई है। घटनास्थल पर कस्तूरबा पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारियो ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
कस्तूरबा पुलिस थाने की सीमा और हाइवे की पुलिस चौकी के सामने रेनकोट धारी शूटर्स ने हड़कंप मचा दिया। बुधवार शाम 6.10 मिनट पर बाइक पर सवार दो लोग आए। इन लोगों ने एमबीएमसी लिखी कार पर फायरिंग की और फरार हो गए। बाद में पता चला कि कार में मीरा भायंदर मनपा के कार्यकारी अभियंता दीपक खंबीत बैठे थे।
बाल-बाल बचे खंबीत
एमबीएमसी के अधिकारी दीपक खंबीत बोरीवली की ओर से मीरा रोड जा रहे थे। वे अपनी कार में बाईं ओर बैठे थे। कार बोरीवली पूर्व में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के सामनेवाली सड़क पर स्थित कृष्णा सोसायटी के पास पहुंची थी, तभी बाइक पर आए दो सफेद रोनकोट धारी शूटर्स ने फायरिंग कर दी। दोनों का मुंह भी ढंका हुआ था। इस फायरिंग में दीपक खंबीत बाल-बाल बंच गए। जबकि, सफेद रोनकोट और मुंह ढंका होने के कारण शूटर्स की पहचान नहीं हो पाई।
नामदेव शिन्दे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक
कस्तूरबा पुलिस स्टेशन #CrimeNews #MumbaiCrimeBranch #dipakkhambit #MBMC #KhambitDeepak #BhaindarMira #MumbaiTerror #MumbaiAttack #MumbaiFiring #BoriviliFiring #Commisioner #MumbaiPolice @DGPMaharashtr #HindusthanPost pic.twitter.com/u91gceUylI— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) September 29, 2021
सीसीटीवी की मदद से जांच
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इस मामले की जांच कर रही है। इसमें आरोपियों की पहचान के लिए अब सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर, किस दिशा से बाइक आई थी इसकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा दीपक खंबीत से पूछताछ के आधार पर भी संशयितों की धरपकड़ की जा सकती है।
मीरा भयंदर महानगर पालिका में काम करने वाले पीडब्ल्यूडी इंजीनियर दीपक खम्बाटे के ऊपर फायरिंग हुई है. इंजीनियर जब मुंबई से मीरा रोड थाने की तरफ जा रहा था तभी बोरीवली नेशनल हाईवे पर श्री कृष्णा काम्प्लेक्स बिडिंग के सामने इंजीनिई की स्विफ्ट डिजायर कार पर 2 राउंड फायरिंग की गई है. pic.twitter.com/aeDKlUCJRm
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) September 29, 2021
खंबीत एमबीएमसी के रसूखदार अधिकारी
दीपक खंबीत मीरा भायंदर मनपा के कद्दावर अधिकारी माने जाते हैं। लगभग 12 लाख की जनसंख्यावाले मीरा भायंदर शहर के चप्पे-चप्पे से वे परिचित हैं। इसके अलावा वर्षों से कई आयुक्त आए और गए पर दीपक खंबीत वहीं हैं और उनका जलवा भी दिनोंदिन बढ़ता ही रहा है। ऐसे अधिकारी से किसकी दुश्मनी हो सकती है यह गंभीर जांचका विषय है।