पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। यह भेंट लगभग एक घंटे चली। इसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि, चैबीस घंटे पहले ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की थी। बैठक से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी नेवो तीन मुद्दे बताए जिनपर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है।
ये भी पढ़ें – शिवसेना ने कांग्रेस को बताया बीमार, बताया यह उपचार!
The Chief Minister of Punjab, Shri @CHARANJITCHANNI called on PM @narendramodi. @CMOPb pic.twitter.com/SOnaKFYd9O
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2021
लड़ता पंजाब कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रधानमंत्री से भेंट की है। उनकी यह भेंट तीन मुद्दों पर आधारित रही।
कृषि कानून रद्द करें – पंजाब के सीएम ने अपनी भेंट के बाद बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से तीनों संशोधित कृषि कानून रदद् करने की मांग की है। पंजाब का अर्थ चक्र कृषि पर आधारित है, जहां घर में अनाज की आवक आर्थिक अवस्था कैसी रहेगी यह तय करती है।
करतारपुर कॉरीडोर – करतारपुर कॉरीडोर कोविड-19 के कारण बंद है, इसे खोला जाए, जिससे सिख श्रद्धालू सीमा के उस पार पाकिस्तान जाकर मत्था टेक सकें।
पेट्रोल डीजल के दाम – प्रधानमंत्री से भेंट में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने ईंधन के बढ़ते दामों पर चर्चा की। उन्होंने इसे नियंत्रण में रखने के प्रयासों पर जोर देने की बात की है।
Join Our WhatsApp Community