महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से खुल गए स्कूल! इन 15 नियमों का पालन करना जरुरी

महाराष्ट्र सरकार ने 3 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों में पहले दिन बच्चों के स्वागत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इन आयोजनों के साथ अधिकारियों के दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

143

आखिरकार महाराष्ट्र में स्कूल की घंटी बजेगी। 4 अक्टूबर से ग्रामीण इलाकों में कक्षा 5वीं से 12वीं और शहरी इलाकों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल गए हैं। राज्य सरकार ने 3 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों में पहले दिन बच्चों के स्वागत करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही इन आयोजनों के साथ अधिकारियों के दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही पहले दिन विद्यार्थियोें समेत सभी शिक्षकों को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का संबोधन सुनने को कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः किंग खान का बेटा ऐसे लाया था ड्रग्स… आर्यन शाहरुख खान गिरफ्तार

इन 15 नियमो के साथ खुलेंगे स्कूल
1. स्कूल स्तर पर शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए पहले दिन छात्रों का स्वागत किया जाना चाहिए।

2. शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भ्रमण की योजना बनाकर उसकी प्रति प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को एक देनी चाहिए।

3. स्कूल के दौरों की तस्वीरें, वीडियो फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्विटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने चाहिए। अधिकारियों को पद के साथ उनके नाम, पद, जिला, तालुका, देखे गए विद्यालय का नाम, यात्रा की तिथि और समय भी अपलोड करना चाहिए।

4. फेसबुक/इंस्टाग्राम/ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

5.  फोटो के साथ विजिट / स्कूल इवेंट का वीडियो अधिकतम 2 से 3 मिनट का होना चाहिए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि फोटो और वीडियो स्पष्ट हों।

6. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय हैशटैग # MVMJ2021, # शिक्षाोत्सव (#HASHTAG) का प्रयोग करें।

7. पोस्ट करते समय, @SCERT, महाराष्ट्र, @thxteacher को Facebook पर, @scertmaha को Twitter पर, @thxteacher और @scertmaha, hanthankuteacher को Instagram पर टैग करें। पोस्ट पब्लिक होनी चाहिए।

8. स्कूल में छात्रों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की जानी चाहिए। निर्देशानुसार उनकी तस्वीरें भी अपलोड की जानी चाहिए।

9. अधिकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट को कॉपी करें और https://scertmaha.ac.in/mvmj सिस्टम पर जाएं और आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।

10. शिक्षा अधिकारी अपने दौरों को राज्य स्तरीय प्रणाली पर साझा करें।

1 1। स्कूल, शिक्षक, प्रधानाध्यापक भी अपने स्कूल शिक्षा उत्सव की तस्वीरें, वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।

12. छात्रों को जल्द से जल्द स्कूल यूनिफॉर्म दिए जाएं।

13. शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण जरुरी है। टीकाकरण नहीं होने पर वे स्कूल में नहीं आ सकते। छात्रों को  शिक्षा के नुकसान से बचाने के लिए शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। एक बार टीका लग जाने के बाद उन्हें कोरोना टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी, जबकि दूसरों को टेस्ट कराना होगा।

14. सभी शिक्षक मुख्यमंत्री के ‘मेरे छात्र, मेरी जिम्मेदारी’ सुनें। छात्रों को भी यह कार्यक्रम दिखाया जाना चाहिए।

15. ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी और शहरी क्षेत्रों में पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को नुकसान न हो, इसलिए शिक्षकों को उनके घर जाकर मार्गदर्शन देना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.