इंस्टैट मेसेसिंग ऐप वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम विश्व के कई भागों में डाउन होने की शिकायतें मिल रही हैं। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि वे अपने वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टा अकाउंट पर पहुंच नहीं पा रहे हैं।
इंस्टैट मेसेसिंग ऐप वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम विश्व के कई भागों में डाउन होने को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह इस सेवा को रिस्टोर करने के लिए काम कर रही है। अचानक इन सोशल मीडिया के डाउन होने से अकाउंट यूजर्स काफी परेशान हैं और वे समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ।
Facebook, WhatsApp, Instagram face global outage; Facebook spokesperson says company working to get things back to normal
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2021
यूजर्स हो रहे परेशान
सोशल मीडिया के आदी लोग इनके डाउन होने से बेहद परेशान हैं। भारत समेत विश्व के कई हिस्सों से इंस्टैट मेसेसिंग ऐप वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबरें आ रही हैं। यह 4 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे से डाउन है। कंपनी की ओर से इस बारे में कहा गया है कि सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। कंपनी इसके लिए काम कर रही है।
Join Our WhatsApp Community