संसाधन बेताल, कोरोना बना काल! पुणे में ऑक्सीजन-एम्बुलेंस की कमी

191

पुणे। शहर में कोरोना संक्रमण नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस बीच संक्रमितों के लिए आवश्यक एम्बुलेंस और ऑक्सीजन की कमी से स्थिति बदतर हो रही है। इनसे खड़ी हो रही परेशानियों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने पुणे में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और इंतजामों का जायजा लिया।
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना ने पत्रकार पांडुरंग को छीना तो उसके चौबीस घंटे के भीतर ही पूर्व महापौर दत्तात्रय भी इसकी भेंट चढ़ गए। पांडुरंग रायकर को समय से कार्डियक एम्बुलेंस नहीं मिल पाई और जब एम्बुलेंस पहुंची तो उसमें सवार होकर अस्पताल पहुंचने के लिए पांडुरंग रायकर की जिंदगी ही कम पड़ गई और देखते ही देखते एक होनहार युवा पत्रकार चला गया। संसाधन की कमी की बलि यहीं नहीं थमी है इसके पहले और बाद में कई घटनाएं घट रही हैं ये घटनाएं तो मात्र उदाहरण हैं। दूसरी घटना सामने आई तो उस शख्स की जो कभी पुणे महानगर पालिका के प्रथम नागरिक थे। ये शख्स थे दत्तात्रय एकबोटे जो पूर्व महापौर थे। दत्तात्रय एकबोटे कोरोना से ही कुछ दिन पहले बड़ी बेटी और सबसे छोटे बेटे को गंवा चुके थे। इसके कछ दिन बाद ही दत्तात्रय एकबोटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। एकबोटे परिवार एक और जिंदगी पर आए इस संकट के इलाज के लिए अस्पताल दर अस्पताल बेड के लिए दौड़ता रहा। लेकिन निजी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिये तब दत्तात्रय जी को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति बिगड़ती गई और कोरोना से उनकी भी मृत्यु हो गई।
कोरोना से हुई इन मौतों और संक्रमण के आंकड़ों में आए उछाल से सरकार में भी हलचल हुई तो उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आनन फानन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ मंत्रणा की। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में अजीत पवार ने स्वीकार किया कि पुणे में संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा वहां एम्बुलेंस और ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। इसके अलावा पुणे में लॉकडाउन हटाने को लेकर व्यापारियों का हठ भी स्थिति को मुस्किल में डाल दिया है। पुणे की बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.