भारतीय महिला पहलवान अंशू मलिक ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में जूनियर यूरोपियन चैंपियन सोलोमिया वाइन्क को हरा दिया। इस प्रतियोगिता में दूसरी महिला पहलवान सरिता मोर सेमीफाइनल में हार गई हैं, अब वे कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी।
अंशू मलिक का फाइनल मुकाबला अब गुरुवार को होगा। इस प्रतियोगिता में फाइनल तक जानेवाली एकमात्र महिला पहलवान हैं। इसके पहले गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा धांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) ने कांस्य पदक जीता है। यदि अंशू मलिक फाइनल में जीतती हैं तो स्वर्ण जीतनेवाली वे एकमात्र महिला पहलवान होंगी।
Anshu MALIK 🇮🇳 speaks after becoming India’s first-ever WW finalist at senior World Championships #WrestleOslo pic.twitter.com/ZZvgfVGp3o
— United World Wrestling (@wrestling) October 6, 2021
सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसके पहले दो पुरुष पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीता है। जिसमें सुशील कुमार (2010) और बजरंग पुनिया (2018) का नाम है।
Anshu MALIK 🇮🇳 made HERstory with her semifinal win and became the first Indian woman to reach a world gold-medal match. #WrestleOslo pic.twitter.com/ON3Vk09ZSq
— United World Wrestling (@wrestling) October 6, 2021
फूर्तीली और कुश्ती के झटपट दांव से प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पस्त कर देनेवाली अंशू मलिक का खेल देखते ही बनता है। उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए अभी से ही शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अंशू को फाइनल में विजय के लिए शुभकामना दी है।
Join Our WhatsApp CommunityHeartiest congratulations to Anshu Malik for creating history by becoming the first Indian woman wrestler to reach the World Championship final! It's an amazing feat that made us all proud. Wishing you all the best for the final!@OLyAnshu#WorldWrestlingChampionships https://t.co/ayTBzMuKBQ
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 6, 2021