आर्यन शाहरुख खान को न्यायिक हिरासत (जेल कस्टडी) में भेज दिया गया है। न्यायालय में आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे और एएसजी के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद न्यायालय ने निर्णय सुनाया कि, एनसीबी को आर्यन खान की हिरासत देने की आवश्यकता नहीं है।
न्यायालय ने कहा है कि, एनसीबी को इस प्रकरण में आर्यन खान से पूछताछ के लिए भरपूर समय और अवसर दिया गया है। इसलिए अब आरोपी को एनसीबी की हिरासत में नहीं दिया जा सकता है। वैसे आर्यन खान को एक रात और एनसीबी की हिरासत में बितानी पड़ेगी। शुक्रवार को सत्र न्यायालय में जमानत पर सुनवाई होगी।
आर्यन की एनसीबी हिरासत समाप्त होने के बाद उसे अन्य अरोपियों के साथ न्यायालय में पेश किया गया था। इस पेशी में एनसीबी की ओर अतिरिक्त महाधिवक्ता एनिल सिंह ने पक्ष रखा, जबकि आर्यन खान की ओर से सतीश मानेशिंदे ने पक्ष पेश किया। आर्यन खान को 3 अक्टूबर को एनसीबी ने कार्डिलिया क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया था।
Join Our WhatsApp Community