अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन ने भले ही रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया, लेकिन ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार कर दिया है। इस वजह से वहां राजनैतिक संकट पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है। अमेरिका के 244 वर्ष के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने चुनाव हारने के बावजूद व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार किया है। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है।
अगर वे पद नहीं छोड़ने की अपनी जिद पर अड़े रहते हैं तो आगे उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि पहले से ही विवादों में रहे ट्रंप तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन पर महाभियोग चल चुका है।
विशेषज्ञों की राय
- अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज के वोट जीते हैं। इसलिए उन्हें राष्ट्रपति बनने का अधिकार है। ट्रंप के पास ज्यादा कानूनी विकल्प नहीं है।
- जांच में ट्रंप के कार्यकाल में हुए वित्तीय घोटाला होने की बात सामने आई है। पद से हटने के बाद आपराधिक कार्यवाही के आलावा उन्हें मुश्किल वित्तीय हालात का भी सामना करना पड़ेगा।
- पद से न हटने को लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। ट्रंप पर बैंक, टैक्स और चुनाव में गड़बडी के आलावा धन शोधन मामले के भी आरोप हैं।
- डोनाल्ड ट्रंप को भारी वित्तीय घाटे का सामना करना पड सकता है। बड़े पैमाने पर निजी कर्ज और कारोबार में मुशिकलें का सामन करना पड़ सकता है।
- अगले चार सालों में ट्रंप को 30 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाना है,जबकि निजी निवेश और आय की उकी स्थिति अच्छी नहीं है।
ये भी पढ़ेंः नीतीश की नैतिकता !
अन्य आरोप
- 2016 में चुनाव में रुसी दखल पर विशेष वकील मुलर की रिपोर्ट के नतीजों को लेकर न्याय में अड़चन डाला
- पॉर्न एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को पिछले चुनाव में मुंह बंद रखने के लिए करोड़ों डॉलर देनो का आरोप
- 2018 में वकील माइकल कोहेन चुनाव गड़बड़ी में दोषी पाए गए, ट्रंप उनके साजिश में शामिल थे
- चीन की बैंक में खाता खुलने के बाद हुए वित्तीय लेनदेन की जांच बिठाकर कार्रवाई करने का आरोप
- जो बाइडेन व परिजनों के खिलाफ जांच शुरू कराने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति पर दबाव बनाने का आरोप