भारत की राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा सन्स के पास चला गया है। टाटा के स्वामित्ववाली कंपनी मेसर्स टेलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18 हजार करोड़ रुपए में इसे अधिग्रहित कर लिया है। महाराजा की कमान टाटा के हाथ लौटने में लगभग 68 वर्षों का समय लगा है।
ये भी पढ़ें – टाटा का अब एयर इंडिया… 18 हजार करोड़ में बनीं बात
ये है इतिहास
- जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयर सर्विसेज की स्थापना की थी, जिसका नाम बाद में टाटा एयरलाइंस हो गया।
- ब्रिटेन के शाही ‘रॉयल एयर फोर्स’ के पायलट होमी भरूचा टाटा एयरलाइन्स के पहले पायलट थे
- जेआरडी टाटा इस एयरलाइन्स के दूसरे पायलट थे
- जेआरडी टाटा ने कराची से बंबई की पहली उड़ान भरी थी
- 29 जुलाई 1946 को टाटा एयर लाइन्स का नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया।