मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभागीय निदेशक ने शिकायत की है। उनका आरोप है कि दो लोग उनका पीछा कर रहे थे। इसका पता चलने पर उस अधिकारी ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है।
मुंबई और उसके आस पास एनसीबी पिछले सालभर से कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पहले दो कार्रवाइयों के दौरान अधिकारियों पर.हमले भी हो चुके हैं। इस बार मामला गंभीर है। एनसीबी के विभागीय निदेशक समीर वानखेडे की गुप्तचरी का है। इस संदर्भ में समीर वानखेडे ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है, इसके अलावा एनसीबी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मिलकर शिकायत की है। पुलिस शिकायत में पीछा करनेवाले दोनों टिपर की सीसीटीवी फुटेज भी दी गई है।
ऐसे हो रहा था पीछा
आरोप है कि एनसीबी के विभागीय निदेशक समीर वानखेड़े अपनी मां की कब्र पर जाते रहते हैं, इस दौरान वहां दो लोग उनका पीछा कर रहे थे। इन दोनों लोगों की सीसीटीवी फुटेज भी समीर वानखेड़े ने निकाली है। सूत्रों के अनुसार इन दोनों में से एक मुंबई पुलिस का अधिकारी है। वानखेड़े 2015 से उस कब्रस्तान में जाते रहे हैं।