अंबरनाथ में घुटने लगा लोगों का दम… समय रहते ऐसे बची जान

गैस रिसाव से अंबरनाथ एमआईडीसी में हड़कंप है। यहां पर सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट में रिसाव हुआ है।

164

अबंरनाथ के आनंदनगर एमआईडीसी में 30 लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी को उल्हासनगर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैस रिसाव आरके केमिकल्स नामक कंपनी से हुआ है। इस दुर्घटना के बाद तत्परता से उठाए गए कदम के कारण लोगों की जान बच गई।

आनंद नगर एमआईडीसी के आरके केमिकल में सबेरे 10 बजे लगभग अचानक गैस रिसाव होने लगा। इस कंपनी में सल्फ्यूरिक एसिड की डिस्टिलेशन प्रक्रिया की जाती थी। इस कंपनी में मंगलवार को रासायनिक प्रक्रिया का काम शुरू था, इस बीच एक पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और जहरीली गैस वातावरण में फैल गई।

आरके केमिकल के बगल में प्रेस फिट नामक कंपनी है, जिसमें कर्मचारी काम कर रहे थे। वहा लगभग 18 से 20 कर्मचारी थे, जिन्हें उल्टियां, जलन, सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद सभी प्रभावितों को उल्हासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.