राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। उन्होंने इसके लिए मुझे कई बार प्रस्ताव दिए
इसलिए निशाने पर पवार परिवार
यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में राकांपा की बैठक हुई। इस बैठक में शरद पवार ने भाजपा पर हमला बोल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर केंद्र में ‘नंबर 1’ और ‘नंबर 2’ पर आरोप लगाया कि वे राकांपा नेताओं से बदला ले रहे हैं। पवार ने कहा, ‘अजित पवार और हमारे परिवार के सदस्यों के घरों पर छापेमारी उसी का हिस्सा है। आने वाले वर्षों में, ऐसे छापों के बढ़ने की संभावना है। कोई कितना भी निशाना साध ले, डरने की कोई बात नहीं, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।’
ये भी पढ़ेंः शिवसेना देश की दूसरी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी! एलेक्टोरल बॉन्ड से मिले ‘इतने’ करोड़
मनपा चुनाव की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हाल ही में हुए जिला परिषद और पंचायत समिति उपचुनाव में राकांपा की सीटों में इजाफा हुआ है। निकट भविष्य में जिला परिषद, नगर पालिका और महानगर पालिका के चुनाव होंगे। इसके लिए 36 जिलों की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी गई है। मलिक ने यह भी कहा कि आगामी सभी चुनाव पूरे जोश के साथ लड़े जाएंगे।