देश जब धनतेरस का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहा था। उस समय भारतीय सुरक्षाबलों के रणबांकुरे पाकिस्तान सीमा पर अपने प्राणों की चिंता न करते हुए दुश्मन की हिमाकत का जवाब दे रहे थे। इन जवानों की बहादुरी के चलते पाकिस्तानी सेना के 7 से ज्यादा सैनिक ढेर हो गए हैं। जबकि 10-12 सैनिक घायल हैं। पाकिस्तान की तरफ से अचानक की गई कार्रवाई में बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर और दो सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए।
जम्मू-कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का पाकिस्तान ने एक बार फिर उल्लंघन किया। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की।
#WATCH | 7-8 Pakistan Army soldiers killed, 10-12 injured in the retaliatory firing by Indian Army in which a large number of Pakistan Army bunkers, fuel dumps, and launch pads have also been destroyed: Indian Army Sources pic.twitter.com/q3xoQ8F4tD
— ANI (@ANI) November 13, 2020
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया है। केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ के लिए मदद की जा रही थी।
On 13 Nov 2020 at 1315 hrs, SI Rakesh Doval of BSF Arty Regiment deployed along LoC in Baramulla, Kashmir laid down his life in line of duty while Pak forces resorted to Cease Fire Violation. DG BSF & all ranks of BSF salute his supreme sacrifice in service of nation.#JaiHind pic.twitter.com/oD981bfSeD
— BSF (@BSF_India) November 13, 2020
Join Our WhatsApp Communityकेरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर आज हमारे सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।
कर्नल राजेश कालिया, रक्षा प्रवक्ता, श्रीनगर