विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रोम और ग्लासगो जाएंगे। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 29 से 31 अक्टूबर तक रोम में रहेंगे।
विदेश सचिव ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे। हर्षवर्धन ने श्रृंगला को बताया कि हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि चर्चा प्रतिनिधिमंडल स्तर पर होगी या अकेले।
ये भी पढ़ेंः अंदमान से फिर उठी आवाज … गुड मॉनिंग, गुड ईवनिंग नहीं ‘जय हिंद’ कहिये
विदेश सचिन ने दी पीएम की यात्रा की जानकारी
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी रोम और ग्लासगो जाएंगे। वहां वे 16वें जी-20 समिट और कॉप-26 वर्ल्ड लीडर्स समिट में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे 29-31 अक्टूबर तक रोम में रहेंगे, जहां वे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में महामारी से उबरने, वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने, आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा होनी है।”