त्रिपुरा के पानीसागर स्थित मस्जिद में आग लगाने और तोड़फोड़ किए जाने की खबर अफवाह साबित हुई है। स्थानीय पुलिस ने इसे झूठा करार देते हुए बयान जारी किया है कि इस तरह की कोई घटना वहां नहीं घटी है। पुलिस ने दावा किया है कि जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उनका उस घटना से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले को तूल देते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस के स्पष्टीकरण के बावजूद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,”त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफरत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?”
त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं।
सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? #TripuraRiots
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2021
उनके इस ट्वीट का करारा जवाब मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा,”सिर्फ मुस्लिमों के लिए ट्वीट क्यों ? सभी धर्मों के लिए क्यों नहीं ? बांग्लादेश पर फेविकोल पी लिया था क्या ? कश्मीर पर ? लखबीर पर ? त्रिपुरा पुलिस कह रही है कुछ नहीं हुआ और आप पूरे देश में झूठ फैलाने लग गए। कांग्रेस पार्टी में कभी कोई ” हमारे हिन्दू भाई” क्यों नहीं लिखता ?”
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1453711641464373256?s=20
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “फिरोज खान के पोते होकर तुम कभी फिरोज जहांगीर खान को याद नहीं करते।
फिरोज खान के पोते होकर भी तुम कभी फिरोज जहांगीर खान को याद नहीं करते
— Jaybeersingh Rawat (@JaybeersinghR13) October 28, 2021
शिवम विश्वकर्मा ने लिखा,”अकेले मुसलमान ही तो भाई हैं, बाकी हिंदू तो दुश्मन हैं, रहुल गांधी जी!”
Join Our WhatsApp Communityअकेले मुसलमान ही तो भाई है बाकि हिन्दू तो दुश्मन है आपके 👏👏👏👏👏👏हिन्दू बिरोधी राहुल गाँधी जी 🙏
— Shivam Vishwakarma (@ShivamV77205131) October 28, 2021