संजय मिस्त्री की कूची इस बार बिहार चुनाव से लेकर अमेरिका के सियासी उलट पलट को दर्शा रही है। बिहार में कड़े संघर्ष के बाद महागठबंधन को एनडीए ने पटखनी दे दी इसे बहुत ही सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया है।
इस पटखनी के साथ ही वंशवाद की भी कमर कैसे टूटी ये भी इसमें दिख रहा है।
इधर, महाराष्ट्र में 80 की आयु में भी शरद पवार आघाड़ी के खटारे को खींच रहे हैं। राज्य सरकार का रिमोट पवार के हाथों में है ये कयास सरकार गठन से ही लगता रहा है। लेकिन विडंबना इसमें शिवसेना के बदले रूप का है। मातोश्री में बैठे शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे सियासत को जिस प्रकार बैठे-बैठे चलाते थे उन्हीं बालासाहेब का दल आज दूसरे के रिमोट पर चलने लगा है।
अमेरिका में ट्रंप लोकतांत्रिक परंपरा को चकनाचूर करने की प्रक्रिया में लगते हैं। एक तरफ जो बाइडेन चुनाव जीत चुके हैं तो दूसरी तरफ ट्रंप हैं कि इसे मानने को तैया ही नहीं हैं।
Join Our WhatsApp Community