शहर से काफी दूर स्थित नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंदिया के चिचगड क्षेत्र में मौली सेवा मित्र मंडल की ओर से दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में खाने की सामग्रियों के साथ ही साड़ी, कपड़े बांटे गए। खाने की चीजों में चॉकलेट और बिस्कुट विशेष रुप से शामिल थे। इस दौरान विद्यार्थियों में जहां पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया, वहीं बच्चों को तरह-तरह के खिलौने भी दिए गए।
1 नवंबर को गोंदिया के चिचगड क्षेत्र में मनाई गई इस दिवाली के दौरान स्थानीय लोगों के चेहरे चमक रहे थे और वे इस तरह के कार्यक्रम से काफी खुश थे।
ये भी पढ़ेंः दिवाली 2021ः जानिये, पूजा की विधि, शुभ मुहूर्त और मान्यताएं
पुलिस के सहयोग से हो सका संभव
बता दें कि यह गोंदिया से काफी दूर दुर्गम क्षेत्र है और यहां पहुंचना काफी कठिन है, लेकिन पुलिस प्रशासन के सहयोग ने इस कठिन काम को भी आसान बना दिया और पूरी सुरक्षा के साथ लोगों के साथ मौली मित्र मंडल की ओर से दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोंदिया नक्सल सेल के डीआईजी संदीप पाटील, अधीक्षक विश्व पानसरे, पुलिस उपाधीक्षक और सुरक्षाकर्मियों ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की। इसके लिए मौली मित्र मंडल ने इन सबके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।