प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यहां केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना का शिलान्यास/उद्घाटन किया। प्रधानमंत्रित्व काल में नरेंद्र मोदी की यह पांचवी यात्रा है। इस यात्रा का महत्व केदारनाथ धाम के विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
केदारनाथ में केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर 400 करोड़ रुपयों की लागत आएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आदि शंकराचार्य की समाधि पर उनकी भव्य मूर्ति का अनावरण भी किया। यह मूर्ति 2013 की भयंकर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा इस क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ।
- सरस्वती सुरक्षा दीवार आस्थापथ और घाट
- मंदाकिनी सुरक्षा दीवार आस्थापथ और घाट
- तीर्थ पुरोहित निवास
- मंदाकिनी पर गरुड चट्टी पुल निर्माण
आदि शंकराचार्य के समाधिस्थल अनावरण का सीधा प्रसारण
- द्वादस ज्योतिर्लिंग
- चार शंकचराचार्य मठ
- संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री मौजूद
मैसूर में निर्मित हुई मूर्ति
आदि शंकराचार्य की मूर्ति का निर्माण मैसूर में किया गया है। 12 फीट की 28 टन की इस इस मूर्ति को चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ धाम लाया गया है। इसका निर्माण अरुण योगिराज ने किया है। जो पिछली पांछ पीढ़ियों से मूर्ति कला का कार्य करते रहे हैं। यह मूर्ति मैसूर के पास एचडी कोटे से कृष्ण शिले से बनी है।