भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक विशेष महत्व लिये होगी। इसका कारण है कि पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों के लिए इसमें मंत्रणा हो सकती है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव को देखते हुए कुछ मंत्र दिये जा सकते हैं।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह के अनुसार इस बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणियां और उनका मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए दिशा सूचक होगा। कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप यह बैठक हाइब्रिड है। इसमें 124 शीर्ष नेता दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में उपस्थित रहेंगे। शेष सदस्य वर्चुअली अपने-अपने राज्यों से सम्मिलित होंगे। इसके लिए 36 राज्यों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें – सावरकर बंधु: वह क्रांति पुरोधा जिन्होंने किशोरावस्था में शुरू किया क्रांतिकार्य
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 7 नवंबर को NDMC कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में होगी।
इस बैठक में विश्व के लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री माननीय @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी- श्री @ArunSinghbjp pic.twitter.com/stlyz6mOV3
— BJP (@BJP4India) November 6, 2021
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण समेत शीर्ष नेता सम्मिलित होंगे। जबकि राज्यों से वर्चुअली मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित होंगे।
Join Our WhatsApp Community