न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए। उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 125 रन की चुनौती दी थी। न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर इस चुनौती को पूरा कर लिया। इस जीत के बाद भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड को पहला झटका डेरिल मिशेल के रूप में लगा। अफगानिस्तान का जीत के लिए 125 रनों का पीछा करते समय मिशेल का कैच मुजीब उर रहमान की गेंद पर मोहम्मद शहजाद ने लपक लिया। मिशेल ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए। इसके बाद केन विलियमसन और गुप्टिल ने पारी संभाली। गुप्टिल को राशिद खान ने 57 रन पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों में 28 रन बनाए। इनमें 4 चौके शामिल हैं। केन विलियमसन और डेवॉन कॉनवे ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की जीत आसान की।
अफगानिस्तान की पारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद ने मैच की शुरुआत की। हालांकि ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। एडम मिल्ने की गेंद पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। मोहम्मद शहजाद 11 गेंदों में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। उनके तुरंत बाद, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हजरतुल्लाह जजई 2 रन पर आउट हो गए। रहमानुल्ला गुरबाज 6, गुलबदीन नइब 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि नजीबुल्लाह जादरान ने अकेले संघर्ष किया और 48 गेंदों में 73 रन बनाए। इनमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। आखिरी ओवर में कुछ खास कमाल नहीं हुआ और अफगानिस्तान बड़ा स्कोर नहीं कर सका। मोहम्मद नबी 14, करीम जनत 2, राशिद खान 3 रन बनाकर चलते बने।
India knocked out of T20 World Cup after New Zealand enter semifinals with eight-wicket victory over Afghanistan in their last Super 12 game
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2021
प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तानः हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नइब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान