बीएमसी की बात में सख्ती, काम में मस्ती

160

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। खास करके भीड़भाड़ वाली जगहों पर तो मास्क न पहनने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। मुंबई महानगरपालिका द्वारा मास्क पहनने के बार-बार आह्वान करने के बावजूद बहुत-से लोग इस दिशानिर्देश पर अमल न कर अपने साथ अपने परिवार और मिलने जुलने वाले अन्य लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि दिवाली के आसपास के दिनों में बीएमसी द्वार अनमास्क लोगों पर की गई कार्रवाई में कमी आने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि ये कमी कहीं बीएमसी द्वारा कार्रवाई मे ढिलाई के कारण तो नहीं आई है?

बीएमसी की कार्रवाई में ढिलाई या अनमास्क लोगों में कमी?
दिवाली से पहले फेरीवालों के साथ ही अन्य लोग भी बिना मास्क दिखते थे। लेकिन बीएमसी ने फिलहाल अनमास्क लोगों की संख्या में कमी आने का दावा किया है। पिछले चार दिनों के आंकड़े बताते हैं कि अनमास्क लोगों पर कार्रवाई में पिछले चार दिनों में चार हजार से कम लोग पकड़े गए हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि लोग अब मास्क के महत्व को समझने लगे हैं, लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि पिछले करीब एक हफ्ते से बीएमसी की कार्रवाई में भी कमी आई है और ये उसी का नतीजा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः … फिर कोरोना की बेदिली!

बीएमसी ने चलाया है अभियान
बीएमसी के कुल 24 विभागों में अनमास्क लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया गया है। इसके लिए प्रत्येक विभाग में एक क्लीन अप मार्शल का गठन किया गया है। इसके आलावा प्रत्येक वार्ड के घनकचरा विभाग के जूनियर पर्यवेक्षक( जेओ) और मुकादम के स्क्वाड को भी अनमास्क लोगों पर कार्रवाई करने का अधिकार है। इन्हें दंड स्वरुप वसूली गई रकम का 10 प्रतिशत प्रोत्साहन के रुप में दी जाती है।

12 हजार की जगह 8 हजार लोगों पर हुई कार्रवाई
बीएमसी के नियम के अनुसार प्रत्येक अनमास्क व्यक्ति से 200 रुपए दंड वसूलने का प्रावधान है। लेकिन दिवाली से पहले यह कार्रवाई 12 से 12 हजार 500 लोगों पर हो रही थी। दिवाली में इस कार्रवाई में और कमी आई और 15 नवंबर को मात्र 8 हजार 654 अनमास्क लोग पकड़े गए।

एक तरफ बीएमसी दिवाली में मास्क पहनने का आह्वान करती है और दूसरी ओर अनमास्क लोगों पर कार्रवाई करने में ढील देती है। इसलिए इस आंकड़े को अनमास्क लोगों में कमी आने के साथ ही बीएमसी की कार्रवाई में ढिलाई के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.