अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन पर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के बांद्रा स्थित पुलिस थाने में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इनके साथ ही फैशन टीवी के मैनेजिंग डाइरेक्टर काशिफ खान और अन्य लोगों के नाम भी इसमें शामिल हैं। पुणे निवासी नितिन बराई ने यह मामला दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट से मुताबिक मामला 2014 का है। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है आरोप
पुणे के युवक नितिन बराई का कहना है कि एसएफएल फिटनेस प्रा. लिमिटेड के निदेशक काशिफ खान, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा तथा अन्य लोगों ने उसे फिटनेस सेंटर में पैसा निवेश करने को कहा था और उन्होंने उसमें लाभ मिलने का दावा किया था, लेकिन उनका दावा खोखला निकला। उसके बाद उसने उनसे पैसे वापस करने को कहा तो उसे धमकियां दी जाने लगीं।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में अब तक 26… नक्सली प्यादों की मौत का बढ़ सकता है आंकड़ा
पोर्नोग्राफी मामले में दो महीना जेल में थे राज कुंद्रा
इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि हाल ही में राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे दो महीना जेल में थे। अब एक नए मामले में पति-पत्नी फंससे नजर आ रहे हैं।