बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जिम्मेदारी भी संभाल ली है। सौरव गांगुली अब आईसीसी कमेटी के अध्यक्ष बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) कमेटी का अध्यक्ष पद सौरव गांगुली ने अनिल कुंबले से लिया है। अनिल कुंबले ने 2012 में वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड से अध्यक्ष पद लिया था, कुंबले का 2016 में इस पद के लिए पुनर्चयन हुआ। इसके बाद 2019 में तीसरी बार अनिल कुंबले को इस पद के लिए चुना गया था।
ये भी पढ़ें – पूर्वांचल ‘राज-मार्ग’: इसलिए सड़क पर उतरा प्रधानमंत्री का विमान
अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट कमेटी के 9 वर्षों तक अध्यक्ष रहे हैं। जबकि सौरव गांगुली अब तक आईसीसी के ऑब्जर्वर थे। इस बीच जानकारी ये भी है कि कर भुगतान को लेकर भी बीसीसीआई सहमत हो गई है।