भारत में ओलिंपिक खेलों के आयोजन को लेकर वर्षों से प्रतीक्षा की जा रही है। इसके लिए विश्वस्तरीय श्रेणी के संसाधनों का विकास और मानव संसाधन की आपूर्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके विकास की जिम्मेदारी और आयोजन का अवसर देने की मांग अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहक्षेत्र गुजरात ने की है।
इस विषय को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के समक्ष रखने के पहले गुजरात सरकार ने 22 ऐसे स्थलों की पहचान की है, जहां यह आयोजन किया जा सकता है। यह सभी ठिकाने अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित हैं। यह ओलिंपिक खेल वर्ष 2036 में होने हैं।
मेजबानी की मांग कर सकता है भारत
वर्ष 2036 के ओलिंपिक खेलों का आयोजन भारत में हो इसकी मांग की जा सकती है। यदि मेजबानी मिलती है तो इसका आयोजन इस बार अहमदाबाद शहर में किया जाए इसकी तैयारी गुजरात सरकार कर रही है। इसके लिए अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के वर्तमान ढांचे का आकलन करने के लिए विशेषज्ञ कंपनी प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रस्ताव मंगाए गए हैं, इसमें सुझाव भी मांगे गए थे कि यदि ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन होता है तो क्या-क्या कदम उठाने होंगे।