भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय नायकों के व्यक्ति चित्रों की प्रदर्शनी नई दिल्ली की ललित कला अकादमी में चल रही है । जाने-माने चित्रकार पवन वर्मा ” शाहीन ” देश के नायकों के व्यक्ति चित्र बनाए हैं। पवन वर्मा का कहना है कि जब हम इतिहास पढ़ते है तो हमे पता चलता है कि 1857 की क्रांति ने देश में स्वतंत्रता की चिन्गारी को जलाया था। इस क्रांति को रोकने के लिए ही अंग्रेजों ने दमन चक्र चलाया। स्वातंत्र्यवीर सावरकर द्वारा 1857 की क्रांति पर लिखी गई किताब पढ़ने के बाद मुझे देश के नायकों के चित्र बनाने की प्रेरणा मिली है। खास बात ये है कि वीर सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक को अंग्रेजों ने प्रतिबंधित कर दिया लेकिन सभी क्रांतिकारियों ने इस पुस्तक को पढ़कर ही आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरणा पाई। पवन वर्मा ने 21 वर्ष की उम्र से ही देश के नायकों पर काम करना शुरू कर दिया था। देश की युवा पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सके।
Join Our WhatsApp Community