पूरे देश के साथ ही मुंबई में कोरोना वीरों यानी फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण प्राथमिकता का आधार पर चलया गया था। इनमें डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में काम करन वाली नर्स और अन्य कर्मचारी शामिल थे। लेकिन जनवरी 2021 में इनका टीकाकरण शुरू होने के बावजूद अभी तक लगभग एक लाख कोरोना वीरों को कोरोना के दोनों टीके नहीं लग सके हैं।
टीकाकरण अभियान अभी अधूरा
देश भर में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ ही 16 जनवरी को मुंबई में कूपर अस्पताल से टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया था। टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले 15 दिनों में 75,751 और दूसरे चरण में 3,363 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। जनवरी में शुरू हुए टीकाकारण के अनुसार अब तक सभी कोरोना वीरों को दोनों टीका लग जाना चाहिए था,लेकिन ऐसा हो न सका।
ये भी पढ़ेंः कितना खतरनाक है, कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन? आईसीएमआर ने बताया
यह है आंकड़ा
27 नवंबर 2021 के मुंबई के टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार कुल 7 लाख 56 हजार 539 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 4 लाख 25 हजार 464 कर्मचारियों ने पहली खुराक ली है, जबकि 3 लाख 31 हजार 075 कर्मचारियों ने दूसरी खुराक ली है। लेकिन अभी भी 94,000 कर्मचारियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है। यह चिंता की बात है।