मुंबई महानगर पालिका ने स्कूल शुरू करने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए स्कूलों को 15 तारीख तक बंद रखने का निर्णय किया है। पहले 1 दिसंबर को पहली कक्षा से स्कूल शुरू होनेवाले थे। इसके पहले पुणे और नासिक मनपा ने इस संदर्भ में निर्णय लेते हुए स्कूल खुलने की तारीखें बढ़ा दी थी।
ये भी पढ़ें – फडणवीस ने कहा, “मोदी राज में अपनाई जा रही है वीर सावरकर की नीति!”
कोविड-19 के नए वेरीयंट ओमिक्रॉन के संसर्ग से सुरक्षा को देखते हुए मनपा ने निर्णय लेना शुरू कर दिया है। कक्षा पहली से स्कूल शुरू करने के विषय में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने घोषणा की थी। जिके अनुसार राज्य के सभी पहली कक्षा के स्कूल 1 दिसंबर 2021 से शुरू करने का निर्णय किया गया था। परंतु, विश्व के कई देशों में फैले कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संसर्ग को देखते हुए अब स्थानीय स्तर पर स्कूल खोलने के निर्णयों पर पुनर्विचार किया गया है, जिसमें मुंबई मनपा ने 15 दिसंबर तक परिस्थितियों के आंकलन के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। यानी मुंबई के स्कूल तब तक ऑनलाइन ही जारी रहेंगे, कक्षाएं शुरू करने का निर्णय 15 तारीख को लिया जाएगा।
Join Our WhatsApp Community