महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के लिए दिक्कत खड़ी कर दी है। इसके कारण खड़ी फसल पानी में डूब गई है, जबकि कई स्थानों पर धान की सूखी फसल पानी भरने से नष्ट हो गई है। बारिश थमने के बाद तैयार हो रही सब्जियों की फसल में कीट व्याधि की समस्या भी आ सकती है। जिससे किसानों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
बारिश से मिर्च, टमाटर, बैंगन, चौली, परवल, लौकी, करैला की फसलें खराब हुई हैं। पालघर जिले में करीब 2 हजार एकड़ में हरी मिर्च और शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों की खेती होती है। बेमौसम बारिश से इनकी खेती करने वाले किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। किसान वैभव पाटील ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष भी किसानों का भारी नुकसान हुआ था। इस वर्ष फसल की लागत भी काफी बढ़ गई हैं। पीड़ित किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पालघर के निवासी उपजिलाधिकारी
Join Our WhatsApp Community