महाराष्ट्र के नाशिक मे चल रहे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अंतिम दिन संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने
पत्रकार गिरीश कुबेर पर स्याही फेंक कर अपने गुस्से का इजहार किया। कुबेर ने छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी सोयराबाई के बारे में अपनी पुस्तक ‘रेनिसान्स स्टेट : द अनरिटेन स्टोरी ऑफ द मेकिंग ऑफ महाराष्ट्र’ में कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे घटना के समय नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने कहा है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बैठक के मुख्य मंच के पीछे घटी। स्याही संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने फेंकी है। संभाजी ब्रिगेड के नासिक जिला सचिव नितिन रोटे पाटील ने कहा है कि गिरीश कुबेर द्वारा लिखी गई पुस्तक में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में अपमानजनक और गलत जानकारी दी गई है।
महाराष्ट्र के नाशिक मे चल रहे अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अंतिम दिन संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने
पत्रकार गिरीश कुबेर पर स्याही फेंक कर अपने गुस्से का इजहार किया है। @ChhaganCBhujbal @sahityaakademi pic.twitter.com/xyxFiAocmW— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) December 5, 2021
संभाजी ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी नितिन रोटे पाटील ने ली है। उन्होंने कहा है कि हमने जो किया, उसके लिए हमें कोई पछतावा नहीं है। रोटे पाटील ने कहा, “हम कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।” बता दें कि इस किताब पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई थी। फिलहाल सम्मेलन के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गिरीश कुबेर को 5 दिसंबर को इस सम्मेलन पर में भाग लेना था। लेकिन उससे पहले ही इस तरह की घटना घटने के बाद वहां हंगामा हो गया।
गिरीश कुबेर ने छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी सोयराबाई के बारे में अपनी पुस्तक ‘रेनिसान्स स्टेट : द अनरिटेन स्टोरी ऑफ द मेकिंग ऑफ महाराष्ट्र’ में कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है। @ChhaganCBhujbal @sahityaakademi @HindusthanPostM pic.twitter.com/xoKmz74WOA
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) December 5, 2021
भुजबल ने कहाः
इस घटना के बाद प्रदेश के नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा नासिक जिले के संरक्षक मंत्री छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,” संकेत था कि संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। लेकिन हमने सोचा था कि वे आएंगे और लिखित बयान देंगे तथा विरोध करेंगे। दो व्यक्ति पुणे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उन्होंने कुबेर पर स्याही फेंक दी।”