पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्यूटी पर तैनात हर अधिकारी के लिए ऐसा करना होगा अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। ड्यूटी पर तैनात रहने वाले हर तरह के कर्मचारी और अधिकारी को जिला प्रशासन द्वारा जारी वैध पास रखने का निर्देश दिया गया है।

140

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर और एम्स के उद्घाटन करने आने वाले हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद तो है ही, पीएम की ड्यूटी में तैनात रहने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी को जिला प्रशासन द्वारा जारी वैध पास रखने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन इन पासों को ड्यूटी करने वाले हर व्यक्ति के पास खुद पहुंचवा रहा है। बिना पास के कोई भी व्यक्ति ड्यूटी पर नहीं जा सकेगा।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। ड्यूटी पर तैनात रहने वाले हर तरह के कर्मचारी और अधिकारी को जिला प्रशासन द्वारा जारी वैध पास रखने का निर्देश दिया गया है।

बरती जा रही है गोपनीयता
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में एडीएम सिटी व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह की देखरेख में गोपनीय पास जारी किया जा रहा है। पीएम की सुरक्षा इतनी पुख्ता है कि इन पासों को कौन जारी कर रहा है, किसी को पता नहीं है। यानी किस प्राधिकारी ने इन पासों पर हस्ताक्षर और मुहर लगाया है, यह पूरी तरह गोपनीय है।

लिफाफा बन्द है पास
पीएम ड्यूटी में लगाये गए लगाए गए कर्मचारियों या अधिकारियों को लिफाफे में पैक करने का बाद ही भेजा जा रहा है। वह भी इसकी पूरी हिदायत है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी वैध पास अधिकृत व्यक्ति के हाथों में ही दिया जाए।

ये भी पढ़ेंः विकास की पुरबइया: उत्तर प्रदेश में योगी-मोदी का पूर्वांचल को बड़ी भेंट

पीएम का कार्यक्रम
बता दें कि 07 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गोरखपुर आगमन होने बाद अपराह्न 12:25 बजे लोकार्पण कार्यक्रम तय है। इसके साथ ही लगभग 600 एकड़ में फैले और 8603 करोड़ की लागत से बने एचयूआरएल फर्टिलाइजर में नीम कोडेड यूरिया का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में इंसेफलाइटिस के मरीजों की जांच के लिए बना और सीएमआर द्वारा तैयार लैब का लोकार्पण भी करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.